ऑइल कंपनियों ने डीजल बुधवार आधी रात से 50 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया। पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उधर, महाराष्ट्र में सूखे से निपटने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सरचार्ज लगाया है। बुधवार आधी रात से मुंबई में पेट्रोल-डीजल 2 रुपए महंगा हो गया है, तो बाकी महाराष्ट्र में दोनों के रेट 50 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए।
इससे पहले 1 सितंबर को पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ था।पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया था। वहीं 15 सितंबर को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने के बाद ऑयल कंपनियों ने कीमतों को रिवाइज नहीं किया था।