Ab Bolega India!

वर्ल्ड ट्वंटी 20: भारत-पाक एकहि ग्रुप में

india-and-pak

अगले वर्ष होने वाले आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें धर्मशाला में 19 मार्च को आमने सामने होंगी.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को जारी कार्यक्रम में बताया कि विश्वकप ट्वंटी 20 में धर्मशाला में 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा जबकि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले दिल्ली और मुंबई में खेले जाएंगे.

एमए चिदंबरम स्टैंड को लेकर छिड़े विवाद के कारण विकप मैचों की मेजबानी खोने के कगार पर खड़े चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को भी विश्वकप टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी दी गई है. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया को सुपर 10 चरण के लिये एकसमान ग्रुप में रखा गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को दूसरे ग्रुप में जगह दी गई है.

धर्मशाला और नागपुर में टूर्नामेंट के पहले चरण के मुकाबलों के बाद दो क्वालिफाइंग टीमों को सुपर 10 में शामिल किया जाएगा.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर के राज्य हिमाचल प्रदेश के घरेलू मैदान धर्मशाला को भारत और पाकिस्तान के विकप मुकाबले की मेजबानी ऐसे समय में दी गई है जब दोनों देशों के बीच मौजूदा इस महीने प्रस्तावित द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

पाकिस्तान को इस सीरीज की मेजबानी करनी है जिसके लिये दोनों देशों के बोर्ड सहमत तो हो गये थे लेकिन बीसीसीआई को भारत सरकार से सीरीज के लिये अब तक अनुमति नहीं मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने सीरीज पर फैसले के लिये भारत को दो दिन का समय दिया है.पीसीबी भारत के साथ भावी क्रिकेट संबंधों पर पुन: विचार करने की धमकी दे रहा है. ऐसे में भारत की मेजबानी में पाकिस्तानी टीम के भारत आकर विकप में हिस्सा लेने को लेकर स्थिति भी अभी साफ नहीं है.

विश्वकप में दुनियाभर की 16 टीमें हिस्सा लेंगी. यह दूसरा मौका है जब टूर्नामेंट में 10 टेस्ट दर्जा हासिल देशों के अलावा छह अन्य टीमों को भी शामिल किया गया है.गत चैंपियन श्रीलंका अपने अभियान की शुरूआत 17 मार्च को कोलकाता में क्वालिफाइंग टीम के खिलाफ करेगा. श्रीलंका इसके बाद 20 मार्च को बेंगलुरू में वेस्टइंडीज से , 26 मार्च को दिल्ली में इंग्लैंड से और 28 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली में ही खेलेगा.क्वालीफाइंग चरण में आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और इनमें से हर ग्रुप का विजेता सुपर 10 चरण में पहुंचेगा.

पहले चरण के ग्रुप –
ग्रुप ए- बंगलादेश, हालैंड, आयरलैंड और ओमान
ग्रुप बी- जिम्बाब्वे, स्काटलैंड, हांगकांग और अफगानिस्तान

सुपर 10 चरण के ग्रुप

ग्रुप एक- श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, और ग्रुप बी की विजेता टीम.
ग्रुप दो- भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ग्रुप ए की विजेता टीम.

Exit mobile version