डीजीसीए ने एयर इंडिया के डायरेक्टर (ऑपरेशंस) अरविंद कथपालिया का फ्लाइंग लाइसेंस 3 साल के लिए निलंबित कर दिया है। कथपालिया अल्कोहॉल टेस्ट पास नहीं कर पाया था। शराब पीने की वजह से जनवरी 2017 में भी उसका लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित हुआ था।
कथपालिया को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन, ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में दो बार फेल होने के बाद उसे रोक दिया गया और दूसरे पायलट को भेजा गया। इस वजह से उड़ान 55 मिनट लेट भी हुई थी।
डीजीसीए के नियमों के मुताबिक पहली बार इस तरह का मामला सामने आने पर दोषी का लाइसेंस 3 महीने के निलंबित किए जाने का प्रावधान है। दूसरी बार 3 साल के लिए सस्पेंशन किया जाता है। तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द करने का नियम है।
एयरक्राफ्ट नियमों के मुताबिक क्रू मेंबर उड़ान से 12 घंटे पहले तक अल्कोहॉल नहीं ले सकते। उड़ान भरने से पहले और बाद में उन्हें अल्कोहॉल टेस्ट भी पास करना होता है।