भारत के जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में 18 भारतीय जवानों की शहादत पर महाराज जी ने विनम्रता से परंतु कड़े शब्दों में हमले के ज़िम्मेदार भारत के पडोसी देश से कहा की ‘ऐसे हमले कायरता का प्रतीक हैं, सोये हुए और निहत्थे व्यक्ति पर कभी वार नहीं करना चाहिए, ऐसा करने वाला कायर होता है।’
उन्होंने अमरीका की धरती से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि ”अगर वो अपना भला चाहते हैं तो हमारे देश की तरफ नज़रें उठा कर ना देखा करें, क्योंकि जिस दिन हमारी सेना ने नज़रें तिरछी कर ली, तो पूरी दुनिया में उन्हें कोई बचा नहीं पायेगा। देवकी नंदन ठाकुर ने अपनी कथा में 18 मोमबत्ती (कैंडल) जलाकर शहीदों को श्रदांजलि दी। कथा शुरू करने से पहले 2 मिनट का मौन रखा गया तथा सभी भक्तों ने मिलकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।