शिकागो – भागवत कथा वक्ता देवकी नंदन ठाकुर ने विश्व शान्ति दिवस के मौके पर अमेरिकी धरती से पूरे विश्व में शांति स्थापित हो ऐसी कामना की। आज उन्होंने अपनी कथा में कहा कि जैसे द्वापर युग में महाभारत युद्ध हुआ था वैसे ही एक बड़े युद्ध के बाद ही शान्ति स्थापित हो सकती है। सभी शान्तिप्रिय देशों को आतंकवाद के विरूद्ध संगठित होकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जीरो टॉलरेन्स की नीति पर सभी देशों को काम करना चाहिए।