डेंगू पर दिल्ली सरकार का विशेष सत्र आने की उम्मीद

arvind-kejriwal

मंत्रीमंडल की बैठक मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई.बैठक में निजी अस्पतालों द्वारा डेंगू के मरीजों को भर्ती न करने पर कड़े कदम उठाने पर विचार किया गया.मंत्रिमंडल ने विचार किया कि दिल्ली विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर इसपर विचार किया जाएगा कि अगर निजी अस्पताल डेंगू के मरीजों को भर्ती करने में कोताही बरतते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सके. मंत्रिमंडल ने जोर दिया कि निजी अस्पतालों द्वारा डेंगू के मरीजों को भर्ती करने में कोताही बरतने पर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी. साथ ही सभी निजी अस्पतालों में मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

आज की मंत्रिमंडल की बैठक में राजधानी में डेंगू के तेजी से फैलाव व इसके लिए की गई तैयारी पर चर्चा हुई. साथ ही लोगों के बीच सघन रूप से जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया गया. लोगों के बीच कोई पैनिक की स्थिति न फैले तथा अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ न फैले इस पर भी विचार किया गया.
सनद रहे कि राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि अब सरकार के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है तथा हालात से निबटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से दिल्ली सरकार की किरकिरी हो रही है. आने वाले दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है. इस कारण दिल्ली सरकार निजी अस्पतालों पर शिंकजा कसना चाहती है.

इसके लिए नियमों में परिवर्तन की आवश्यकता पड़ेगी. सरकार दिल्ली विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर नियमों में परिवर्तन कर राजधानी के बड़े निजी अस्पतालों पर कड़ाई करने का मन बना चुकी है. दिल्ली विधान सभा में आम आदमी पार्टी के 67 विधायक हैं, इसलिए कोई भी विधेयक आसानी से पास हो जाएगा तथा सरकार के हाथ कड़ा कानून आ सकेगा.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …