डेंगू से 4 और ने दिल्ली में तोड़ा दम

dengue

चौबीस घंटे के दौरान राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में दो बच्चों समेत तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया. उधर ग्रेटर नोएडा में  रविवार को डेंगू से पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत हो गई. उसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. मूल रूप से इलाहाबाद का रहने वाला विवेक (38) ग्रेटर नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था.मृतकों की पहचान लक्ष्मी बाई नगर की रहने वाले फातम (13) के रूप में की गई . उसका इलाज यहां एम्स में चल रहा था. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि जब पहले उसे यहां लाया गया था तब भर्ती नहीं किया गया.

यह तर्क दिया गया था कि उसकी हालत सामान्य है घर पर ही इलाज करिए यहां पहले से मरीजों का दबाव है. इसके उपरान्त उसे लाजपत नगर स्थित मूलचंद अस्पताल में ले गए, जहां पर उसे भर्ती नहीं किया गया. जब हम एम्स में दोबारा उसे लेकर आए और किसी आईएएस अधिकारी के माध्यम से दबाव बनाया तब जाकर एम्स प्रशासन हरकत में आया, फिर उसे यहां भर्ती किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उसे यहां 22 सितम्बर को भर्ती कराया गया था. 

दूसरी मौत शाहदरा स्थित गुरुतेग बहादुर अस्पताल में आसिफ (20) नामक युवक की डेंगू से हुई. उसे यहां 20 सितम्बर को भर्ती कराया गया था. तीसरी मौत 50 वर्षीय गजेंद्री नामक महिला की हुई. वह करीब एक सप्ताह से इस अस्ताल के डेंगू आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी.वहीं इस दौरान 301 डेंगू के नये मामले दर्ज किए गए हैं. इन तीनों मौतों के बाद राजधानी में इस वर्ष अब तक डेंगू से होने वाली मृतकों की संख्या 50 पहुंच गई है. हालांकि इसमें से अब तक साउथ दिल्ली नगर निगम ने इनमें से सिर्फ 17 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है अन्य जिन 33 लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें संदिग्ध कैटेगरी में रखा गया है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …