Ab Bolega India!

अभी 1,000 रुपये के नोट जारी नहीं होंगे : अरुण जेटली

arun-jaitley

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार का 1,000 रुपये के नोट जारी करने का कोई इरादा नहीं है और नए नोट बदलवाने की सीमा 2,000 इसलिए तय की गई है कि पैसों का दुरुपयोग न हो.वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि गुरुवार तक 22,500 एटीएम का रिकैलीब्रेशन (नए नोट के मुताबिक सुधार) कर लिया गया है.

जेटली ने कहा अब तक 10 फीसदी एटीएम को नए नोटों के हिसाब से सुधार लिया गया है. कुल 2 लाख एटीएम हैं जिनमें गुरुवार तक 22,500 एटीएम को रिकैलीब्रेटेड कर लिया गया है.उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए शादी के मामलों में 2.5 लाख तक की रकम निकालने की इजाजत दी गई है.

Exit mobile version