कोटा में भाजपा ने शहर ओर देहात की ओर से लोकतंत्र रक्षा संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.ये कार्यक्रम आईएल ऑडिटोरियम मे आयोजित हुआ. कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ओर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा मौजुद रहे. इस दौरान तोमर ने कहा की हमारे देश के पूर्वजो के बलिदान से ही हमे आजादी मिली है.
पूर्वजो का बलिदान नहीं होता तो आज संरपच से लेकर सांसद तक चुनाव नहीं होते. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तोमर ने कहा की पहले की सरकार में जो नितियां बनी थी वो बडे उद्योगो को लगाने के लिए बनी थी. जिसकी वजह से लधू उद्योग समाप्त हो गया.लोगो के हाथ से रोजगार छिन गया. आज बेरोजगारो की फौज देश में 52 प्रतिशत खड़ी हो गई है. साथ ही तोमर ने तोमर ने हिन्दूस्तान को धर्म प्रदान देश बताया.