दिल्ली में यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ऑटो-रिक्शा और टैक्सी यूनियनों ने राजधानी में ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं के खिलाफ मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.
दिल्ली में करीब 85 हजार ऑटो-रिक्शा और 15 हजार पीली-काली टैक्सियां हैं और यदि इनके चालक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.20 ट्रांसपोर्ट यूनियनों के मुताबिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों की आटो व टैक्सी (पीली-काली) यूनियनों ने भी अपना समर्थन दिया है और वे भी इस हड़ताल में भाग लेंगी.