दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एस. ए. आर. गिलानी को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया जिन्हें पिछले महीने देशद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘गिलानी ने रात आठ बजकर 40 मिनट के आसपास जेल परिसर को छोड़ा था। उन्हें लेने उनके रिश्तेदार और वकील आए थे।’ अधिकारी ने बताया कि गिलानी को तिहाड़ में क्रमांक एक जेल में रखा गया था।
दिल्ली की एक अदालत ने गिलानी को रिहा करने का वारंट जारी कर दिया उन्हें देशद्रोह के एक मामले में पिछले हफ्ते ही जमानत मिल गई थी। गिलानी को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक कार्यक्रम के दौरान एक समूह द्वारा कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने की एक घटना के संबंध में 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।