दिल्ली के नांगलोई में एक सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के दो छात्रों ने सोमवार को अपने सहपाठियों के सामने ही कथित रूप से अपने शिक्षक को चाकू मारकर हत्या कर दी। इन छात्रों में से एक को कम उपस्थिति के चलते निष्कासित कर दिया गया था। चाकू से किए गए हमले में शिक्षक बुरी तरह घायल हो गए थे, बाद में शिक्षक ने दम तोड़ दिया।पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में सोमवार शाम की शिफ्ट में स्कूल में परीक्षा चल रही थी।
स्कूल के कमरा नंबर 108 में परीक्षा पूरी कराने के बाद हिंदी के टीचर मुकेश कुमार कॉपियां समेट रहे थे। तभी अचानक उसी स्कूल के 12वीं क्लास के दो छात्र यहां पहुंचे और टीचर पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। एक छात्र ने चाकू से अपने टीचर के पेट पर वार किए तो दूसरे ने लोहे के पंच से उन पर हमला किया। इसके बाद टीचर ने भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनकी जांघ और पीठ में भी चाकू घोंप दिया।
वारदात के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए। जबकि बुरी तरह से लहुलुहान मुकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां करीब चार घंटे तक इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।पुलिस ने बताया कि पीड़ित का बालाजी एक्शन अस्पताल में उपचार किया जा रहा था, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। बाद में पीड़ित ने दम तोड़ दिया। घटना उस वक्त हुई जब शाम करीब पांच बजे सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र अपनी परीक्षा दे रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कों ने पूरी कक्षा के सामने मुकेश कुमार को कथित रूप से तीन बार चाकू मारा, जिसके बाद दोनों फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि नांगलोई पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों का पता लगाने के लिए आरोपियों के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।