राजस्थान सरकार में मंत्री के बेटे से दुष्कर्म के आरोप में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की 15 सदस्यीय टीम जयपुर पहुंची है । आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस हाल ही में राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे पर दुष्कर्म के मामले में दिल्ली में FIR दर्ज़ कराई गई थी।
राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी को दिल्ली पुलिस ने जयपुर में उनके मकान पर नोटिस चस्पा कर जांच में सहयोग करने के लिए 18 मई को पेश होने को कहा है।वहीं कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मुझे अभी मीडिया के माध्यम से इस बारे में पता चला।
पुलिस ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया है। मुझसे पुलिस जो पूछेगी मैं उसका उचित जवाब दूंगा, मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा। पुलिस जांच करे और सच्चाई को सामने लेकर आए ।