मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले फोन कॉल की जांच यूपी एटीएस को सौंप दी गई है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के पास योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया था, जिसके बाद पुलिस उसकी जांच में जुटी हुई थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को भी जानकारी दी गई थी।
खबरों की मानें तो दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में एक पुलिस अधिकारी को लगभग शुक्रवार सुबह 3 बजे एक फोन आया जिसके बाद पुलिस सकते में आ गई। उस कॉलर ने पुलिस को फोन करके कहा कि आपके पास योगी आदित्यनाथ को बचाने के लिए केवल 1 घंटे का समय है और इतना कहने के बाद उसने फोन को काट दिया।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी वाला कॉल फर्जी था। किसी ने इंटरनेट के वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके यह फोन किया था, जिसके कारण अभी तक उस कलर का पता नहीं लग सका है। हालांकि इस मामले की जांच को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दे दिया गया है।