अफ्रीकी मूल के छह लोगों ने दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर दिया.बताया जा रहा है कि ड़ाइवर का कसूर मात्र इतना था कि उसने चार से ज्यादा सवारियां बैठाने से इनकार किया था. इस मामले में ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.ड्राइवर ने बताया कि मैंने जब चार से ज्यादा लोगों को बैठाने में असमर्थता जतायी तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया. हमलावरों में दो महिलायें भी थीं. ड्राइवर ने कहा कि मुझे आशा है कि पुलिस मामले में मेरी मदद करेगी.
पीड़ित ड्राइवर नूरुद्दीन की माने तो सुबह करीब चार बजे अफ्रीकी नागरिकों ने ओला ऐप के जरिए टैक्सी बुक की. सवारियों में चार दक्षिण अफ्रीकी पुरुष और दो महिलाओं शामिल थीं. इन लोगों ने राजपुर से द्वारका जाने के लिए टैक्सी बुक की थी जब उसने बात नहीं मानी तो विदेशी नागरिकों ने टैक्सी ड्राइवर को बुरी तरह पीटा जिससे उसके चेहरे पर गंभीर जख्म आए हैं.ड्राइवर को इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जबकि पुलिस आरोपियों को खोजने में लगी है.