Ab Bolega India!

दिल्ली नगर निगम चुनावों के शुरुआती रुझान में BJP 100 से ज्यादा वार्डों पर आगे

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में बीजेपी बाजी मार रही है. तीनों ही नगर निगम में बीजेपी की अच्छी स्थिति है. दिल्ली में निकाय चुनाव में इस बार किसी बड़े चुनाव की तरह पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. 35 जगहों पर वोटों की गिनती की जा रही है. 

ईवीएम पर अरविंद केजरीवाल का दावा, अभी तक दावा ही साबित हुआ है. चुनाव आयोग ने अब तक सारे आरोप नकार दिए. इस बार अरविंद केजरीवाल और उनके घर के बार जीत के जश्न की कोई तैयारी नहीं है. पिछली बार की पंजाब हार के बाद से पार्टी ने सबक लिया है. यहां पर ज्यादा कार्यकर्ता भी शामिल नहीं है.

रुझान बीजेपी दफ्तर के भीतर कार्यकर्ता और नेता काफी खुश हैं. बीजेपी दफ्तर में एक लीगल टीम बैठी है जो किसी भी स्थिति में कानूनी मदद के लिए तैयार है. यह मदद प्रत्याशियों को पड़ सकती है. बीजेपी ने पहले ही तय कर लिया है कि कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा. सुकमा में नक्सलियों के हमले में मारे गए 25 जवानों के प्रति सम्मान के लिए बीजेपी ने ऐसा फैसला किया है.

एक बार आप दूसरे स्थान स्थान पर आई. बीजेपी ने 270 सीटों में से 200 के रुझानों में 125 में बढ़त बनाई है.बीजेपी ने पार किया 100 का आंकड़ा.  रुझान : कुल 155, बीजेपी 101, कांग्रेस 29, आप 22, अन्य 3.सुबह से जारी गिनती में आम आदमी पार्टी की स्थिति खराब चली आ रही है. वहीं कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन बरकरार रखे हुए हैं.

बीजेपी ने जो लीड शुरुआत में पक़डी वह उसे बढ़ाती जा रही है.रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है.  वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है और आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर चल रही है. गौर करने की बात यह है कि कांग्रेस पार्टी उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है जबकि आम आदमी पार्टी को काफी बड़ा झटका लगता दिख रहा है.

यह अलग बात है कि पार्टी ने स्थानीय निकाय के चुनाव पहली बार लड़ रही है. इसलिए पार्टी को जो भी सीटें मिलेंगी वह उनके लिए खुशी की ही बात है. लेकिन दिल्ली के चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद दिल्ली के लोगों से इस प्रकार के परिणाम की उम्मीद पार्टी ने नहीं की होगी. बता दें कि यह रुझान हैं.

Exit mobile version