नजीब जंग ने MCD को 300 करोड़ रुपये का लोन का प्रस्ताव दिया

mcd-karmchari

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने उत्तर और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को डीडीए से 300 करोड़ रूपये के लोन की पेशकश की है.उपराज्यपाल ने एमसीडी कर्मियों से हड़ताल वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि उनकी रुकी हुई सैलरी जल्द ही मिल जाएगी.उन्होंने यह भी कहा कि वो कर्मियों की समस्या के समाधान के लिए चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट को लागू करने को लेकर दिल्ली सरकार से बात करेंगे.

उपराज्यपाल से बैठक के बाद ईस्ट और नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नरों ने कर्मचारियों को नोटिस जारी करके काम पर लौटने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है कि सभी की रुकी हुई सैलरी जल्द मिल जाएगी.उपराज्यपाल ने तीनों निगमों के मेयरों से अलग-अलग मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए डीडीए से 300 करोड़ रुपये लोन लेकर ईस्ट और नॉर्थ एमसीडी को दिया जाएगा, जिससे उनकी रुकी हुई सैलरी मिल सके.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *