केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन के साथ बैठक की.बैठक के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार को डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सभी प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की.
नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार के अस्पतालों में बिस्तर संख्या बढ़ाने के मामले में सहायता करने के मुद्दे पर चर्चा की गई. उन्होंने आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध हैं और इन्हें बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी मरीज इन अस्पतालों में बिना इलाज वापस नहीं भेजा जा रहा है.
अस्पतालों में रोगियों के उपचार के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाओं, परीक्षण किट और प्रयोगशालाओं आदि की कोई कमी नहीं है.
नड्डा ने कहा कि उन्होंने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी बात की है और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने के लिए उनके प्रयासों में सभी प्रकार की सहायता और समर्थन देने की बात कही गई है.
उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के उचित इलाज के लिए केन्द्र सरकार के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बुखार क्लीनिक कार्य कर रहे हैं.नड्डा ने लोगों से अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे यह ध्यान रखें कि उनके घरों के आस-पास पानी इकट्ठा न हो, क्योंकि ऐसा माहौल वेक्टर प्रजनन के स्थल बन सकते हैं.नड्डा ने डेंगू और चिकनगुनिया के कारण दिल्ली में होने वाली मौतों के बारे में दिल्ली सरकार से विस्तृत रपट मांगी है.