दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।एक ट्वीट में 48 वर्षीय आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि वह पृथकवास में हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा, हल्के बुखार के बाद सोमवार को कोविड-19 जांच कराई, जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सिसोदिया को बुखार हो गया है, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जिसकी वजह से उन्होंने सोमवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र में हिस्सा नहीं लिया।
विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आज बुलाया गया था। कोविड महामारी से दिल्ली विधानसभा सत्र सिर्फ एक दिन का ही था। सोमवार को बुलाए गए सत्र में प्रश्नकाल नहीं रखा गया। हालांकि, विधायकों को नियम 280 के तहत अपनी बातें रखने का मौका दिया गया।
सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली माल और सेवा कर संशोधन विधेयक सदन में रखने वाले थे, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वो विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुए।