रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का ट्विटर पर संज्ञान लेते हुए समाधान कर रहे हैं। मंगलवार को मरुधर एक्सप्रेस के B-1 कोच में बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने रेलमंत्री को ट्वीट करके मदद मांगी। इसके बाद इटावा स्टेशन पर रेलमंत्री ने डॉक्टर भेजकर बच्चे का इलाज कराया और बच्चे को दूध उपलब्ध कराया।गाड़ी नंबर-14853 वाराणसी-जोधपुर, मरुधर एक्सप्रेस के B-1 कोच में ज्ञानेश्वर कुमार अपने परिवार के साथ वाराणसी से गोटन जा रहे थे। इस दौरान उनके 15 महीने के बच्चे को तेज बुखार और उल्टी होने लगी।
इस पर उन्होंने अपने साथ यात्रा कर रहे सोनू मिश्र के ट्विटर अकाउंट से रेलमंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी। इसके बाद रेलमंत्री ने इटावा स्टेशन पर ट्रेन में डॉक्टर भेजकर उनके बच्चे का इलाज कराया।उत्तर मध्य रेलवे की ओर से बताई गई जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जानकारी ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री सुरेश प्रभु को हुई। उस समय ट्रेन उत्तर-मध्य रेलवे से गुजर रही थी। रेल मंत्री द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया। इसके बाद इस ट्रेन की पोजीशन को चेक करने के बाद यात्री को ट्वीट करके यह बताया गया कि इटावा रेलवे स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।
गाड़ी के 08.15 बजे इटावा पहुंचने पर वाणिज्य निरीक्षक और दूसरे रेल कर्मचारियों के साथ डॉ. खुशबीर सिंह ने बच्चे को अटेंड कर आवश्यक उपचार और दूध दिया। रेलगाड़ी के टुंडरा स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों को डॉक्टर ने दोबारा अटेंड किया और बच्चे की तबीयत की जानकारी ली। समय से इलाज और दूध मिलने पर यात्री ज्ञानेश्वर की तरफ से ट्विटर पर रेल मंत्री को धन्यवाद दिया गया।बीते 8 दिसंबर को हरिद्वार से हावड़ा जा रही कुम्भ एक्सप्रेस कोहरे की वजह से नौ घंटे लेट हो गई।
ट्रेन में सफर कर रहे बच्चे भूखे थे। उन्हें पता था कि कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने छेड़खानी को लेकर रेल मंत्री से ट्विटर पर मदद मांगी थी। उसे भुसावल स्टेशन पर तुरंत मदद मिली थी। इस घटना से प्रभावित बच्चों ने भी रेल मंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी। उन्हें मदद मिली भी। इसके बाद बच्चों ने ट्वीट कर रेल मंत्री से खाना मांगा। रेल मंत्री ने तुरंत रेलवे बोर्ड को इंतजाम करने के लिए कहा। इसके बाद कुछ ही देर में वाराणसी कैंट स्टेशन पर बच्चों को पूड़ी, सब्जी, दाल, चावल, पानी और कॉफी दिया गया।