दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्लीवासियों की जरूरत बेहतर ढंग से पूरी करने के लिए केंद्र से सहयोग का आह्वान किया.दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का शुभारंभ मंगलवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण से हुआ. अपने अभिभाषण में उपराज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए सरकार के कार्यों से अवगत कराया. उन्होंने इस दौरान सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाने के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा से पारित होने के बाद केन्द्र सरकार के पास लंबित पड़े बिलों का भी जिक्र किया.
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के अभिभाषण से हुई. उपराज्यपाल नजीब जंग के अभिभाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन क्षेत्रों में आप सरकार की उपलब्धियों के बखान तो किया ही गया साथ ही दिल्लीवासियों की जरूरत बेहतर ढंग से पूरी करने के लिए केंद्र से सहयोग का आह्वान किया. अपने अभिभाषण में सदन को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने 25 स्कूल भवनों और 7289 कक्षाओं के निर्माण के प्रस्ताव और दिल्ली स्कूल शिक्षा संशोधन विधेयक के जरिए किए गए सुधारों समेत शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों का जिक्र किया.
उपराज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2001-02 से केंद्रीय करों में दिल्ली का हिस्सा 325 करोड़ रुपए पर ठहरा हुआ है जबकि केंद्र को केंद्रीय करों के रूप में हर साल राजधानी के लोगों से 1,30,000 करोड़ रूपए मिलता है. उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों की जरूरतें बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से व्यापक सहयोग की मांग करती है.
उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि 1000 नए मोहल्ला क्लीनिक, 100 पॉलिक्लीनिक, सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की बढ़ोत्तरी आदि कार्यों के जरिए दिल्ली की जनता को उनके घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए 1000 नई लो-फ्लोर बसों को शामिल करने के प्रस्ताव के बारे में बताया गया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शहर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में लोकपाल विधेयक पारित किया गया है जिसे अब स्वीकृति के लिए केंद्र के पास भेजा गया है. उपराज्याल ने और कई बातों का उल्लेख किया. उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद परिवहन मंत्री गोपाल राय ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि आप सरकार का मंत्र ‘ईमानदारी’ है और यही उसकी ‘अभूतपूर्व सफलता’ के पीछे की मुख्य वजह है और आगामी बजट केवल इसे आगे लेकर जाएगा. इस सत्र के दौरान 28 मार्च को बजट पेश किया जाएगा.