केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के पिता चरतीलाल गोयल का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे.उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने आज सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली. निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया,विजय गोयल बीजेपी से बात की और उनके पिता श्री चरतीलाल गोयल के निधन पर दुख व्यक्त किया, सार्वजनिक जीवन में जिनका बड़ा योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
वरिष्ठ भाजपा नेता, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा अन्य नेता दिवंगत विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए.विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चरतीलाल की सेवाओं को याद करते हुए रामनिवास गोयल ने कहा कि विधानसभा के गठन के वर्षों (1993-98) में उनकी सेवाएं आज भी संस्थान को प्रेरित करती हैं.