दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को उप-राज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. दिल्ली विधानसभा का यह बजट सत्र पांच दिन का होगा.पिछले वर्ष दिसंबर के आखिर में उप-राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद बैजल का दिल्ली विधानसभा में यह पहला संबोधन होगा.
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कहा है कि इस वर्ष दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र पहली बार परिणाम उन्मुख होगा, जिसमें किसी भी क्षेत्र के लिए बजट की घोषणा के साथ परिणाम की गणना करने वाले मात्रात्मक संकेतकों को भी पेश किया जाएगा.
पिछले वर्ष की ही भांति शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को बजट का बड़ा हिस्सा आवंटित किया जा सकता है. आप सरकार ने 2016-17 के बजट में शिक्षा के लिए बजट का 23 फीसदी (10,690 करोड़ रुपये) और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 5,259 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.दिल्ली विधानसभा के आगामी बजट में खर्च की योजना और गैर-योजना जैसा वर्गीकरण नहीं होगा, बल्कि पूंजि और राजस्व का वर्णन होगा.