Ab Bolega India!

राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन किया। राजस्थान में बाड़मेर के दक्षिण में एनएच-925 के गंधव भाकासर खंड पर आपातकालीन लैंडिंग पट्टी पर पहली बार राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग आईएएफ विमानों की आपातकालीन लैंडिंग के लिए किया जाएगा।

एनएचएआई ने भारतीय वायु सेना के लिए एक आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ईएलएफ) विकसित की थी, जो गगरिया-बखासर और सट्टा-गंधव खंड के नए विकसित टू-लेन पेव्ड शोल्डर का एक हिस्सा है, जिसकी भारतमाला योजना के तहत कुल लंबाई 196.97 किलोमीटर है, जिसकी लागत 765.52 करोड़ रुपये है।यह परियोजना अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित बाड़मेर और जालोर जिलों के गांवों के बीच संपर्क में सुधार करेगी।

पश्चिमी सीमा क्षेत्र में स्थित यह खंड भारतीय सेना की सतर्कता को सुगम बनाने के साथ-साथ देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा।इस आपातकालीन लैंडिंग पट्टी के अलावा, वायु सेना और भारतीय सेना की आवश्यकताओं के अनुसार, इस परियोजना में कुंदनपुरा, सिंघानिया और बखासर गांवों में तीन हेलीपैड (प्रत्येक आकार में 100 गुणा 30 मीटर) का निर्माण किया गया है।

इसका उद्देश्य देश की पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना और सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत करना है।ईएलएफ का निर्माण 19 महीने की अवधि में किया गया था।इस ईएलएफ का काम जुलाई 2019 में शुरू किया गया था और जनवरी 2021 में पूरा किया गया।काम जीएचवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईएएफ और एनएचएआई की देखरेख में किया गया।

सामान्य समय के दौरान सड़क यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए ईएलएफ का उपयोग किया जाएगा। लेकिन भारतीय वायु सेना के आदेश के लिए ईएलएफ के संचालन के दौरान, सड़क यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए सर्विस रोड का उपयोग किया जाएगा। इसका निर्माण 3.5 किमी लंबाई में किया गया है।यह लैंडिंग स्ट्रिप भारतीय वायु सेना के सभी प्रकार के विमानों की लैंडिंग की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगी।

Exit mobile version