अमित शाह भी डीडीसीए मामले में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री अरूण जेटली के समर्थन में उतर आये हैं.श्री शाह ने कहा कि इस मामले में श्री जेटली की छवि खराब करने की आम आदमी पार्टी (आप) की मंशा कभी कामयाब नहीं होगी.श्री शाह ने कहा ‘‘ अगर (आप )यह सोचती है कि वह श्री जेटली की साफ सुथरी छवि को बरबाद कर सकती है तो यह उसका दिवास्वप्न मात्र है.’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि श्री जेटली के डीडीसीए के अध्यक्ष रहते हुए इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ.दिल्ली सरकार ने इस मामले की जांच के लिए पूर्व महाधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया है और कल इस मामले पर चर्चा के लिए विधान सभा की विशेष बैठक बुलायी है.
श्री शाह ने कहा कि जो लोग श्री जेटली पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं उनका मकसद लोगों का ध्यान दूसरे जरूरी मुद्दों से हटाना भर है. उन्होंने कहा कि श्री जेटली का नाम जिन घोटालों मे घसीटा जा रहा है उनमें उनकी किसी तरह की संलिप्तता नहीं है.उन्होंने कहा कि श्री जेटली का सार्वजनिक जीवन पूरी तरह से पारदर्शी और उत्तरदायित्व से भरा रहा है और उन्होंने जो उच्च पद हासिल किये वे अपनी प्रतिभा और सिद्धांतवादी जीवन के कारण हासिल किये हैं.