अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबरन उगाही और धमकी देने के आरोप में उसे मुंबई स्थित घर से पकड़ा गया। फिलहाल ठाणे क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इकबाल कासकर ने एक काराेारी को फोन पर धमकी दी थी। कारोबारी की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया है।
इकबाल को मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने हिरासत में लिया। फिलहाल इकबाल से पूछताछ की जा रही है।बताया जाता है कि वह बिल्डर से पहले ही 4 फ्लैट ले चुका चुका था। उसके अलावा दो बिल्डरों समेत 4 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। वह बिल्डर्स को अपने भाई दाऊद के नाम पर धमकी देकर वसूली करता था।
बता दें इकबाल कासकर समेत दाऊद के सात भाई और चार बहनें हैं। उसके बड़े भाई शाबिर की हत्या 1981 में पठान गैंग ने कर दी थी।वहीं, मार्च 2009 में एक और भाई नूरा की मौत किडनी फेल होने की वजह से हो गई। इसके अलावा अनीस इब्राहिम, मुस्तकीम अली, जैतुन अंतुले दुबई और कराची में रहते हैं।दाऊद की दो बहनों फरजाना तुंगेकर और हसीना पारकर की मौत हो चुकी है। मुमताज शेख और सईदा पारकर अभी जिंदा हैं।
बतौर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में पोस्टेड प्रदीप शर्मा गैंगस्टर विनोद मातकर को मारकर पहली बार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से फेमस हुए थे।983 बैच के पुलिस ऑफिसर प्रदीप शर्मा की सर्विस रिकॉर्ड विवादों से भरा रहा है। शर्मा के नाम पर 100 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। उन्हें 2008 में छोटा राजन के शूटर लखन भैय्या की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
बाद में उन्हें कोर्ट ने इस मामले से बरी कर दिया था। इसके बावजूद उन्हें पुलिस सर्विस से हटा दिया गया था। हालांकि, महाराष्ट्र पुलिस ने अगस्त 2017 में ही उन्हें पुलिस सर्विस में फिर से बहाल कर दिया है।शर्मा पर पुलिस में रहते दाऊद इब्राहिम के इशारे पर उसके विरोधी गैंग के लोगों को फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगता रहा है।