यूपी में कानपुर के ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर फटा, एक की मौत और दो घायल

यूपी में कानपुर के गोविंद नगर क्षेत्र में भोर रिफलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक आक्सीजन प्लांट में सुबह करीब चार बजे मर्दनपुर निवासी मजदूर मुराद अली सिलेंडर रिफिलिंग का काम रहा था।

इस दौरान अचानक एक सिलिंडर फट गया।विस्फोट इतना जोरदार था कि मजदूर का शरीर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया, वहीं पास में काम कर रहे अन्य दो मजदूर धमाके से आसपास रखें सिलेंडर के नीचे दब गए।

उन्होने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर बाहर बैठा सिक्योरिटी गार्ड दौड़ कर अंदर आया और उसने हादसे की सूचना पुलिस के साथ साथ प्लांट के मालिक को दी।पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मजदूरों को पास के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया है।

जिले में ऑक्सीजन किल्लत को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट पर जिला प्रशासन की ओर से तैनात किए गए नायाब तहसीलदार ने बताया कि घटना की जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को दे दी गई है।

वहीं घटना को लेकर एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय ने बताया कि पनकी गैस प्लांट थाना गोविंद नगर के अंतर्गत है।यहां पर आज किदवई के एक निजी हॉस्पिटल से गैस भरने के लिए कुछ सिलेंडर आए थे जिनमें में एक सिलेंडर कमजोर था।

जिस कारण से ऑक्सीजन भरने के दौरान विस्फोट हुआ है।इस विस्फोट मैं एक मजदूर मुराद अली की मौत हो गई है व 2 मजदूर घायल हो गए हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *