भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अरब सागर की ओर से उठा चक्रवाती तूफान ‘वायु’ गुजरात का रुख कर रहा है. हालांकि इसके गुजरात से पूर्णरूप से टकराने की खबरों से इतर वैज्ञानिकों का कहना है कि यह गुजरात के तटीय इलाकों के पास से होकर गुजर जाएगा.
इसे लेकर महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है.वायु चक्रवात के खतरे को लेकर गुजरात के बंदरगाहों और हवाईअड्डों पर परिचालन तथा बस और ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. तटरक्षक बल, सेना, नौसेना, वायुसेना और सीमा सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं.
तटीय जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की लगभग 52 टीम और सेना की 11 टुकड़ी (प्रत्येक टुकड़ी में करीब 70 सैनिक) तैनात की गई हैं. इसके अलावा सेना की 24 टुकड़ी किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व रखी गई हैं.
मौसम विभाग की अतिरिक्त महानिदेशक मनोरमा मोहंती ने अहमदाबाद में पत्रकारों से कहा कि चक्रवात की दिशा मामूली सी बदल गई है. उन्होंने कहा अत्यंत भीषण चक्रवात वायु सौराष्ट्र तट पर नहीं टकराएगा, लेकिन यह तट के किनारे से गुजरेगा और गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका जिलों तथा केंद्र शासित क्षेत्र दीव को प्रभावित करेगा.
मोहंती ने कहा चक्रवात का आंतरिक हिस्सा गुजरात में प्रवेश नहीं करेगा, लेकिन आधा चक्रवात, इसकी बाहरी परिधि राज्य में प्रवेश करेगी और तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगी.मौसम विज्ञान विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक देवेंद्र प्रधान ने बताया कि चक्रवात समुद्र में रहेगा और गुजरात तट के किनारे-किनारे गुजरेगा.
प्रधान ने कहा, ‘‘इसने थोड़ा सा पश्चिम की तरफ रुख कर लिया है. यह गुजरात तट के किनारे-किनारे गुजरेगा. पहले ऐसा पूर्वानुमान था कि चक्रवात गुरुवार को दोपहर तक गुजरात तट से टकराएगा.पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने जानकारी दी कि वायु चक्रवात के तट से टकराने की संभावना नहीं है. \
यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा. इसके मार्ग में हल्का बदलाव आया है. लेकिन, इसका प्रभाव वहां होगा, तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात वायु ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके प्रभाव के चलते राज्य के कई तटीय जिलों में भारी बारिश होगी.
गुजरात सरकार ने तटीय जिलों में निचले इलाकों और कच्चे मकानों में रह रहे तीन लाख से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.गुजरात में चक्रवात वायु के संभावित खतरे को देखते हुए पोरबंदर में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) के जवानों को तैनात किया गया है.
पारबंदर के चौपाटी बीच पर करीब 30-30 सदस्यों की 6 टीमें तैनात की गई हैं.अहमदाबाद स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग केंद्र की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती के अनुसार चक्रवाती तूफान वायु के कारण गुजरात के सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में आज दोपहर में बारिश होगी.