मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले दोनों धड़ों द्वारा पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर दावा किए जाने के बीच चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए मंगलवार को 13 जनवरी की तारीख तय की। आयोग इस विवाद को 17 जनवरी के पहले सुलझाना चाहता है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होना है और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 17 जनवरी को होगी।
दोनों पक्षों को 13 जनवरी की सुनवाई के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं।अखिलेश खेमे ने सपा के सांसदों, विधायकों और प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर वाले हलफनामे आयोग को सौंपे हैं जबकि दूसरे खेमे का दावा है कि पार्टी के संविधान के अनुसार मुलायम सिंह यादव अब भी पार्टी के प्रमुख हैं।
अगर चुनाव आयोग यह फैसला नहीं कर सका कि पार्टी के संगठन में किस धडे का बहुमत है तो साइकिल चुनाव चिह्न पर रोक लग सकती है। उल्लेखनीय है कि दोनों धड़े एक ही साथ साइकिल चुनाव चिह्न के साथ नहीं लड़ सकते। इसलिए चुनाव आयोग को इस संबंध में कोई फैसला करना होगा।