आज भी अहमदाबाद में स्‍कूल बंद, लगा कर्फ्यू

hardik-patel-thumb

ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे आन्दोलनरत पटेल समुदाय पर हुए लाठीचार्ज के बाद शुरू हुई हिंसा में अब तक करीब आठ लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं करीब सौ लोग हिंसा की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। हिंसा की चपेट में आए राजकोट मेहसांणा और सूरत में हालात काबू में करने के लिए सेना को बुलाया गया है। वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद में आज भी स्कूल बंद रहेंगे। यहां के नौ थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है जबकि सूरत के दो थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।

कई जगहों पर लगे कर्फ्यू के बीच गुजरात में सेना और अर्धसैनिक बलों की कुल 133 कंपनियां तैनात की गई हैं। अकेले अहमदाबाद में ही सेना की पांच कंपनियां तैनात हैं। राज्य में अर्धसैनिक बलों के पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है। वर्ष 2002 के बाद गुजरात में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है।अफवाहों की रोकथाम के लिए राज्य प्रशासन ने इंटरनेट सेवा और मोबाइल सेवाओं में व्हाट्सएप आदि सेवाएं बंद कर दी हैं। बुधवार को छिटपुट हिंसा के बीच शाम को सेना ने फ्लैग मार्च किया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …