दिल्ली मुख्यालय में बुधवार को एक हेड कांस्टेबल ने कथित रुप से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.यहां सीआरपीएफ मुख्यालय में बल के एक जवान ने अपनी पिस्तौल से कथित तौर पर खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.अधिकारियों ने बताया कि यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय के भूतल के बाथरूम में सुबह करीब 10 बजे हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार (25) खून में लथपथ मिला.
उन्होंने कहा कि जवान बल के जन संपर्क प्रकोष्ठ में कार्यरत था और सुबह में जब घटना हुई तब वह ड्यूटी पर था. कुमार अपने साथ एक पिस्तौल ले कर आया था जिससे उसने खुद को गोली मार ली.यहां लोधी रोड इलाके में स्थिति अतिसुरक्षित सीआरपीएफ मुख्यालय में गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास मौजूद जवान और सशस्त्र क्वीक रिएक्शन टीम मौके की ओर बढ़ी.
उन्होंने कहा, ‘वह खून से लथपथ मिला. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है और बल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार हुआ है जब इस तरह की कोई घटना सीआरपीएफ मुख्यालय के अंदर हुई है.