Ab Bolega India!

माकपा नेता सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का कोरोना से हुआ निधन

सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी की कोविड -19 के कारण मौत हो गई। उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।माकपा नेता ने ट्वीट कर कहा बहुत दुख के साथ मैं सूचित कर रहा हूं कि मैंने आज सुबह कोविड-19 के कारण अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया है।

मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी। सभी डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन कर्मचारी जिन्होंने उनका इलाज किया साथ ही स्वच्छता कार्यकर्ता और असंख्य लोगों को भी जो हमारे साथ खड़े थे।

35-वर्षीय आशीष येचुरी सीताराम येचुरी के बड़े पुत्र थे। आशीष येचुरी एक अखबार के लिए काम करते थे और कोविड से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो सप्ताह के संघर्ष के बाद उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में आज सुबह अंतिम सांस लीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बेटे के निधन पर दुःख जताते हुए परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा श्री सीताराम येचुरी जी और उनके परिवार को उनके पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया इस शोक की घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके और परिवार के साथ हैं।केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष के निधन पर शोक जताया।

विजयन ने ट्वीट कर कहा प्रिय कॉमरेड सीताराम येचुरी, आशीष के निधन से हम सभी गहरे सदमे में हैं। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ है।चेन्निथला ने ट्वीट किया आपको हुए नुकसान से हमें गहरा सदमा पहुंचा है।

आपके इस दर्द और शोक में मेरा परिवार आपके साथ खड़ा है। हमारी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने भी येचुरी के पुत्र के निधन पर शोक जताया।उन्होंने कहा हमारी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं।

Exit mobile version