दिल्ली की अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूरी की मानहानि संबंधी शिकायत के मामले में आरोप तय कर दिये.बिधूरी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने एक समाचार चैनल को दिये गये साक्षात्कार में कहा था कि उनके (बिधूरी) और एक कांग्रेस नेता के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं लेकिन दिल्ली पुलिस उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
बिधूरी ने कहा कि उनके खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है और केजरीवाल ने गलत बयानबाजी करके उन्हें बदनाम किया है.मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरविन्दर सिंह ने इस मामले की सुनवाई के बाद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय किये.