मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में सुबह आठ बजे सेे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई. शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा की 6 सीटों पर लेफ्ट आगे चल रही है, जबकि 4 सीटों पर बीजेपी आगे है. राज्य की धनपुर सीट से मुख्यमंत्री माणिक सरकार आगे चल रहे हैं. नागालैंड में भी शुरुआती रुझानों में एक सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.
सुबह 8.39 बजे तक के रुझानों में त्रिपुरा में 13 पर बीजेपी जबकि 12 पर सीपीएम आगे चल रही थी. वहीं मेघालय में 3 पर बीजेपी, जबकि 3 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए थी. उधर, नागालैंड में 10 सीटों पर बीजेपी तो 2 पर एनपीएफ आगे रही.त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.
एक्जिट पोल की मानें तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है. इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी ने किसी कारण से तीनों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ.
त्रिपुरा में 20 जगहों पर 59 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर यहां मतगणना केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही भारत और बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.त्रिपुरा में वर्ष 1993 से ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा की सरकार रही है, लेकिन दो एग्जिट पोल में इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है.
मतगणना से पहले हालांकि माकपा और भाजपा दोनों ने दावा किया है कि उसकी सरकार बनने जा रही है. अब किसके दावे में दम था, यह शनिवार को दोपहर बाद से स्पष्ट होने लगेगा.वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने त्रिपुरा में 50 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 49 की जमानत जब्त हो गई थी. मात्र 1.87 फीसदी वोट मिलने के कारण यह पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.
वहीं, माकपा को 49 में से 55 सीटें मिली थीं. कांग्रेस 48 सीटों पर लड़ी थी और उसे 10 सीटों से संतोष करना पड़ा था.मेघालय में इस बार 84 फीसदी मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नवगठित पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट मुकाबले में था.
वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने इस राज्य में 13 उम्मीदवार उतारे थे, मगर कोई जीत न सका था. एनपीपी को 32 में से मात्र दो सीटें मिली थीं.नागालैंड में भाजपा इस बार नवगठित नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन कर चुनावी अखाड़े में उतरी है. दोनों ने क्रमश: 20 और 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. सीवी वोटर के सर्वे में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार बनने के आसार बताए गए हैं.