यूपी सरकार ने कोरोना टेस्टिंग के लिए तय की गई फीस को कम कर दिया है. अबतक 1,500 रुपए में हो रही कोरोना की टेस्टिंग सिर्फ 600 रुपए में होगी. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा-शिक्षा) ने ये आदेश जारी किया.
आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 600 रुपए भुगतान कर आप कोरोना की टेस्टिंग करा सकेंगे. कैंसर और किडनी के मरीज सिर्फ 300 रुपए में कोरोना की टेस्टिंग करा सकेंगे.
जिसमें यूपी में अब थैलीसीमिया और हीमोफीलिया के मरीजों की जांच फ्री कर दी गई है. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा-शिक्षा) रजनीश दुबे ने इस बाबत आदेश जारी किए.