Ab Bolega India!

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 1024 नए मामले दर्ज

दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटों में बृहस्पतिवार को अबतक के सबसे ज्यादा 1024 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16, 281 हो गई है।

इससे पहले बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 792 मामले सामने आए थे। ऐसा पहली बार है कि दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के एक हजार से अधिक मामले सामने आये हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा बृहस्पतिवार  को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 231 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए अब तक कुल 7495 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इस दौरान यानी की 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 303 से बढ़कर अब 316 हो गया।स्पष्ट है कि 24 घंटों में मृतकों के आंकड़ों में 13 मौतें डेथ समरी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर नए जुड़े हैं।

इस दौरान 8470 एक्टिव केस हैं। राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में कुल 2196 संक्रमितों में से 31 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 197 आईसीयू में आक्सीजन प्रणाली पर जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं।

Exit mobile version