Ab Bolega India!

अमेरिका में फिर से बढ़ रहे है कोरोना के मामले, सरकार अलर्ट पर

अमेरिकी राज्यों में कोविड-19 महामारी की संभावित पांचवीं लहर के साथ मामले और मौतें फिर से बढ़ रही हैं। समाचार एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के यूएसए टुडे विश्लेषण के हवाले से बताया कि समाप्त हुए सप्ताह में 29 राज्यों में मामलों की संख्या एक सप्ताह पहले की तुलना में अधिक थी।

विश्लेषण से पता चला है कि एक महीने पहले सिर्फ 12 राज्यों में मामले बढ़ रहे थे। एक हफ्ते पहले की तुलना में, 23 राज्यों के अस्पतालों ने संभावित कोविड-19 रोगियों की बढ़ती संख्या की सूचना दी।व्हाइट हाउस के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार एंडी स्लाविट ने पीबीएस के हवाले से कहा इस देश में कुछ चीजें हैं, हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि हम ध्यान दे रहे हैं।

एक बात तो यह है, हमने लगभग पर्याप्त लोगों का टीकाकरण नहीं किया है और हमारे पास दुनिया का अधिकतर हिस्सा है जो अभी भी वैक्सीनेटिड नहीं है।रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लगभग 100 प्रतिशत अमेरिकी वयस्कों को अब कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है।

Exit mobile version