Ab Bolega India!

केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर कांग्रेस 27 जून को करेगी देशभर में सत्याग्रह

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर देश में विपक्ष और सड़कों पर युवा प्रदर्शन के बीच कांग्रेस जिला स्तर पर 27 जून को सत्याग्रह पर बैठेगी। कांग्रेस का प्रयास है कि ऐसा कर सरकार पर दबाब बनेगा और वह इस योजना को वापस लेगी।

पार्टी नेताओं ने बताया अग्निपथ के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और इसी तर्ज पर हमारे सभी विधायक, सांसद और अन्य नेताओं के नेतृत्व में 27 जून को अपने-अपने राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे शांतिपूर्ण सत्याग्रह करेगी।

इससे पहले कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के सभी नेताओं के साथ मुलाकात भी की। उन्होंने इस योजना पर सरकार को आगाह किया है कि, चीन की सेना हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है, चीन की सेना ने हमारी जमीन हमसे छीनी है।

यह सच्चाई है जो सरकार ने भी माना है। सेना को मजबूत करना चाहिए लेकिन सरकार सेना को कमजोर कर रही है। जब युद्ध होगा, तब इसका नतीजा आएगा। सब याद रखो, जो मैं बोल रहा हूं। जब युद्ध आएगा तो हमारी सेना को यह लोग कमजोर कर रहे हैं।

देश का नुकसान होगा और यह खुद को देशभक्त कहते हैं।उन्होंने आगे कहा, ईडी का छोटा मामला है, छोड़िये, सबसे जरूरी यह बात कि, यह हमारे युवा देशभक्ति का चिन्ह है। सुबह 4 बजे दौड़ते हैं। इनके भविष्य की रक्षा करना हमारा काम है। कांग्रेस ने कहा था किसानों के बिल वापस लेने पड़ेंगे, बाद में इन्होने लिया ना?

अब कांग्रेस कह रही है अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा, देश का हर युवा हमारे साथ खड़ा मिलेगा। क्योंकि देश का युवा जानता है सच्ची देशभक्ति सेना को मजबूत करने की होती है, कमजोर करके नहीं होती है। सेना के साथ जो मोदी जी ने देश को धोखा दिया है, इसको हम रद्द कराएंगे।

Exit mobile version