राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के अवसर पर सभी मुसलमान बंधुओं को मुबारकबाद दी है.राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के अवसर पर मुसलमान बंधुओं को मुबारकबाद देता हूं.राष्ट्रपति ने संदेश में कहा, ‘खुदा करे रमजान की भावना दुनिया को रोशन करे, हमें शांति एवं भाइचारे की राह दिखाए तथा हमें वंचितों के प्रति अपने फर्ज की याद दिलाए.’इस्लामी कैलेंडर का पवित्र माह रमजान आज से शुरू हुआ है.