कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह से गोवा और कर्नाटक की जिम्मेदारी छीन ली है। गोवा में एक चेल्लाकुमार को कांग्रेस का चार्ज दिया गया है और कर्नाटक में केसी वेणुगोपाल ये जिम्मेदारी संभालेंगे। कांग्रेस ने ये फैसला गोवा विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद लिया है, जहां कांग्रेस की हार हुई है। उधर, कर्नाटक में भी 2018 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
गोवा चुनाव में हार के बाद दिग्विजय आलोचनाओं से घिर गए थे। पिछले महीने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ लुइजिन्हो फलेरियो ने चुनावों में कांग्रेस की हार के लिए जनरल सेक्रेटरी दिग्विजय सिंह और गोवा स्क्रीनिंग कमेटी के चीफ केसी वेणुगोपाल को जिम्मेदार ठहराया था।
फलेरियो ने उन रिपोर्ट्स को गलत ठहराया था कि गोवा के कांग्रेस लीडर्स में सीएम की पोस्ट को लेकर विवाद था। उन्होंने कहा था हमारे पास 21 विधायकों का सपोर्ट था, जो सरकार बनाने के लिए चाहिए थे। लेकिन, ये दिग्विजय थे, जिन्होंने कहा था कि हमें गवर्नर के बुलावे का इंतजार करना चाहिए।
मैंने प्रॉसीजर के मुताबिक लेटर ड्राफ्ट किया, जिसमें कहा गया था कि हमने सरकार बनाने लायक बहुमत होने का दावा किया था, लेकिन ये दिग्विजय थे जिन्होंने मुझे बताया कि प्रथा के लिहाज से गवर्नर हमें बुलाएंगी।13 मार्च को दिग्विजय ने ट्वीट किया था पैसे की ताकत, जनता की ताकत से जीत गई।
मैं गोवा की जनता से माफी मांगता हूं कि हम सरकार बनाने लायक बहुमत हासिल नहीं कर पाए।दिग्विजय ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने छोटी पार्टियों और इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स को लुभाकर कांग्रेस को सरकार बनाने से दूर रखा और खुद सरकार बना ली।