Ab Bolega India!

राजस्थान में कांग्रेस ने 152 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 152 प्रत्याशियों की सूची जारी की। बाकी 48 सीटों की सूची शुक्रवार या शनिवार तक आ सकती है। कांग्रेस ने 46 नए चेहरे उतारे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट दो बार हारने वालों के टिकट कटवाने और नए चेहरों को लाने में सफल रहे।

पायलट टोंक से और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से ही चुनाव लड़ेंगे। सीपी जोशी नाथद्वारा से, रामेश्वर डूडी नोखा से और गिरिजा व्यास उदयपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगी। राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव हैं और 11 दिसंबर को परिणाम आएंगे।

 

कांग्रेस की पहली सूची में 9 मुस्लिमों को टिकट दिया गया है, जबकि भाजपा ने पहली सूची में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है। भाजपा ने अभी तक 162 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। 2013 में अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में जिन 152 लोगों को टिकट दिया गया था, उनमें से 79 लोगों के टिकट काटकर नए चेहरे उतारे गए हैं।

पार्टी ने 23 जाट, 13 राजपूत, 29 एससी और 24 एसटी प्रत्याशियों को टिकट दिया।कांग्रेसमें वंशवाद चला। विधायक नारायण सिंह के बेटे वीरेंद्र, पूर्व विधायक मकबूल के बेटे रफीक, पूर्व मंत्री महिपाल मदरेणा की बेटी दिव्या, पूर्व मंत्री रामसिंह के पोते महेंद्र सहित ऐसे 15 टिकट दिए गए।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पैराशूट उम्मीदवारों की डोरी काट दूंगा।

लेकिन इस सूची में 6 पैराशूट उम्मीदवार भी हैं। एक दिन पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक हुबीबुर्रहमान को नागौर, सांसद हरीश मीणा को देवली-उनियारा, कन्हैया लाल झंवर को बीकानेर पूर्व से मैदान में उतारा है। इनके अलावा जमींदारा पार्टी से कांग्रेस में आई सोनादेवी बावरी को रायसिंह नगर, निर्दलीय राजकुमार को नवलगढ़ व पूर्व आईपीएस सवाई सिंह गोदारा को खींवसर से टिकट।

Exit mobile version