कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होंगी, इसके लिए कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं। इस बैठक में कांग्रेस के तमाम महासचिव प्रभारी और सांसद शामिल हुए सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि पूरा देश मोदी सरकार का राजनैतिक प्रतिशोध, तानाशाही और गुंडागर्दी देख रहा है।
पर ईडी -सीबीआई जैसी कठपुतलियों से हम नहीं डरते।सोनिया गांधी से एड़ी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं ने यह तय किया है कि देशभर मे पार्टी इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। इसी के साथ ही कांग्रेस ने इस मौके पर देश भर में ईडी दफ्तर के घेराव, कई जगहों पर चक्का जाम और ईडी दफ्तर तक मार्च की योजना बनाई है।
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ उनको ईडी दफ्तर तक छोड़ने जा सकते हैं, उधर, राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसद संसद भवन से बस के जरिए या पैदल मार्च करना चाहते हैं। फिलहाल ये अभी तय होना है। अपने प्रदर्शन को लेकर बुधवार देर रात से ही नेताओं और कार्यकर्ताओं का पार्टी मुख्यालय जुड़ना शुरू हो जाएगा।
दरअसल ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में तथाकथित रूप से वित्तीय अनियमितता के मामले में सोनिया गांधी से सवाल करेगी। इस केस में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कंपनी से जुड़े कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है।