आज से कर्नाटक दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार से चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं. वह चार दिन तक कर्नाटक में रहेंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, राहुल गुजरात की तरह अपनी मंदिर दर्शन की राजनीति को कर्नाटक में भी जारी रखेंगे. यानी सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति जारी रखेंगे और वोटरों को लुभाने का प्रयास करेंगे.

राहुल दौरे की शुरुआत हैदराबाद-कर्नाटक छेत्र के कोप्पल से करेंगे. कोप्पल में जनसभा के बाद राहुल गांधी हुलीगेम्मा मंदिर में पूजा के लिए जाएंगे. शाम को वह लिंगायतों के प्रसिद्ध गवि सिध्देश्वर मठ का दर्शन किए जाने की संभावना है. हुलीगेम्मा दुर्गा मां का मन्दिर है. दोनों ही जगह लिंगायत जाति के लोगों का प्रभाव है.

इस इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोग भी बहुतायत में हैं. शाम को वह कोपल में कॉर्पोरेशन ग्राउंड पर एक मीटिंग को भी संबोधित करेंगे.   सूत्रों के मुताबिक, 12 फरवरी को राहुल गांधी कलबुर्गी (गुलबर्गा) के ख्वाजा बंदे नवाज़ की दरगाह भी जाएंगे और 13 को दिल्ली लौटने से पहले बिदर के अनुभव मंटप्प का दर्शन करेंगे.

राहुल गांधी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज से चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं. वहीं, प्रदेश भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक चुनावी हिंदू बताया है. येदियुरप्पा ने यह दावा भी किया कि राहुल कांग्रेस मुक्त कर्नाटक के भाजपा के सपने को पूरा करेंगे.

उन्होंने कहा कि वह चुनावी हिंदू राहुल गांधी का बेल्लारी में हार्दिक स्वागत करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस मुक्त कर्नाटक के हमारे सपने को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि अतीत में जहां कहीं भी राहुल ने चुनाव प्रचार किया है वहां कांग्रेस को झटका लगा और भाजपा जीती है. उन्होंने कन्नड़ में एक अन्य ट्वीट में कहा कि राहुल का आना भाजपा के लिए शुभ संकेत है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *