कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सैनिकों के खून की दलाली करने के आरोप पर कांग्रेस उपाध्यक्ष का बचाव करते हुए कहा कि राहुल जानते हैं कि वे क्या कह रहे हैं और देश के लोग उनके शब्दों के पीछे की भावना को जानते हैं.
शाह पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा, ‘क्या अब वे नेता जिन्होंने जेल में समय बिताया है और हत्या के आरोपी हैं वे अब बताएंगे कि हमारी बुनियाद में खोट है और वे राहुल गांधी पर सवाल उठाएंगे? कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शाह को यह सलाह देने को कहा कि लोकतंत्र के लिए राजनीतिक कीचड़ उछालना खतरनाक है.