कांग्रेस ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को लिखी चिट्ठी में कहा है कि फ्रांस के साथ राफेल विमान सौदे में गोपनीयता संबंधी शर्त को लेकर मोदी सरकार ने संसद में झूठ बोलकर देश को गुमराह किया।
खड़गे ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने 20 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान जवाब में कहा था कि राफेल की कीमतों का खुलासा नहीं किया जा सकता है क्योंकि ऐसा करना देशहित में नहीं है। प्रधानमंत्री ने सौदे में पारदर्शिता का भी दावा किया, जबकि रक्षा मंत्री ने उसी दिन 2008 के गोपनीयता के समझौते का हवाला देते हुए विमानों की कीमत बताने से इनकार कर दिया था।
खड़ेग ने कहा- मोदी जानते हैं कि गोपनीयता के समझौते में सिर्फ विमानों के तकनीकी और क्षमता से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने की मनाही है। कीमत को लेकर कोई शर्त नहीं रखी गई। रक्षा राज्य मंत्री ने 18 नवंबर 2016 को एक सवाल पर कहा था कि राफेल विमान की कीमत 670 करोड़ रुपए है। उन्होंने फिर 19 मार्च 2018 को राज्यसभा में भी यही कीमत दोहराई। मोदी और सीतारमण ने जानबूझकर गलत बयान दिए।