कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 12 अप्रैल को टीकाकरण दिवस मनाने के लिए सरकार को फटकार लगाई और दावा किया कि टीकाकरण की दर 30 दिनों के भीतर 82 प्रतिशत कम हो गई है। उसने यह भी कहा कि टीके को डोर-टू-डोर पहुंचाए बिन कोरोना वायरस से लड़ना असंभव है।
हिंदी में ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, वाड्रा ने कहा भारत सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है। भाजपा सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82 प्रतिशत की गिरावट आई।
मोदी जी वैक्सीन फैक्ट्रियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया? अमरीका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी वैक्सीन कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने कहा घर-घर वैक्सीन पहुंचाए बिना कोरोना से लड़ना असम्भव है।