Ab Bolega India!

तमिलनाडु में साथ-साथ चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस-डीएमके

congress-and-dmk

कांग्रेस और डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने का ऐलान किया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि से मुलाकात की।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन और प्रभारी मुकुल वासनिक शामिल थे। तीन साल पहले तमिल मुद्दे पर अलग हुईं दोनों पार्टियां फिर साथ हो गई हैं। प्रदेश में सत्तारुढ़ एआईएडीएमके के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत करने के लिये करुणानिधि ने कांग्रेस और डीएमडीके की ओर हाथ बढ़ाया था।

Exit mobile version