पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के समर्थन में आते हुए कांग्रेस ने इशरत जहां मुठभेड़ मामले में दो हलफनामों को लेकर सरकार और भाजपा के दावे को खारिज कर दिया। समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले सहित विभिन्न मामलों में ‘दक्षिणपंथी अतिवाद’ के मामले में चश्मदीदों के बयान बदलने को लेकर पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि एनआईए भाजपा और आरएसएस के एजेंडा को आगे बढ़ाने का ‘औजार’ बन गयी है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में पहले और दूसरे हलफनामे में कोई विरोधाभास नहीं है जैसा कि भाजपा और सरकार ने कहा है।