कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं निलांबुर से विपक्षी यूडीएफ के उम्मीदवार वी वी प्रकाश का बृहस्पतिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्रकाश (56) मलप्पुरम जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष भी थे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रकाश के परिवार के प्रति संवेदना जतायी है।
उन्होंने ट्वीट किया मलप्पुरम डीसीसी के अध्यक्ष एवं निलांबुर से यूडीएफ के उम्मीदवार वी वी प्रकाश जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है। उन्हें एक ईमानदार और मेहनती कांग्रेस सदस्य के तौर पर जाना जायेगा जो लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
सूत्रों ने बताया कि सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद प्रकाश को बृहस्पतिवार सुबह एडक्कारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें मंजेरी के अस्पताल ले जाया गया।सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
प्रकाश की कुछ महीने पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी।कांग्रेस पार्टी को सत्तारूढ़ एलडीएफ गठबंधन से निलांबुर सीट जीतने की उम्मीद थी। माकपा ने इस सीट से विधायक पी वी अनवर को उतारा है।यूडीएफ नेताओं ने भी प्रकाश के असामयिक निधन पर शोक जताया है।