गाजियाबाद में इंदिरापुरम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 47वें स्थापना दिवस समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीआईएसएफ में महिलाओं का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व होगा.गृहमंत्री ने कहा कि सभी फोर्स में सीआईएसएफ का काम है और जिम्मेदारी भी सबसे अधिक है. इसके बावजूद जवान बगैर तनाव के मुस्कराकर अपने काम को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं. सीआईएसएफ ने निजी क्षेत्र में काम कर सात करोड़ रुपए की रकम भी बचाई है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है. इससे निपटने के लिए मनोबल बढ़ाना होगा, तभी हम अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से निभा पाएंगे.गृहमंत्री ने इस दौरान परेड की सलामी ली. महिला टुकड़ी और फायर टीम के साथ कमांडो भी दिखाई दिए. कार्यक्रम में सीआईसीएफ के बहादुर जवानों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम स्थल के भीतर और बाहर सुरक्षा प्रबंध बेहद कड़े किए गए.
कार्यक्रम में पहली बार सीआईएसएफ की महिला टुकड़ी ने राइफल ड्रिल का प्रदर्शन किया. इसके अलावा संरक्षिका झांकी शामिल की गई. जवान संतुलन और भार के जरिए मलखंभ पर नजर आए. सुरक्षा के लिहाज से यूपी गेट से कार्यक्रम स्थल तक प्रत्येक कट पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.